प्रभाग क्रमांक 3 के वनदेवी चौक से यशोधरा चौक जाने वाले मार्ग पर पिछले कई दिनों से काफी गड्ढे पड़े हुए हैं लेकिन इसकी तरफ कोई प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है जिसके वजह से नागरिकों को आने जाने में और स्कूल के वाहनों स्कूल के बच्चों को काफी दिक्कत हो रही है 15 दिन पहले आसी नगर झोन अधिकारी गणेश राठौर साहब को इसकी जानकारी दे दी गई थी उन्होंने कहा था की दो-चार दिन मैं यहां समस्या हल हो जाएंगी मगर इसके बाद भी 15 दिन हो गए अभी तक के कुछ समस्या का हल नहीं हुआ जिसके चलते आज *उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस महासचिव शाहनवाज के नेतृत्व में *गड्ढे में भरा पानी में कागज की नाव चलाकर के प्रशासन को जगाने का काम किया* जल्द से जल्द अगर इस समस्या का हल नहीं हुआ तो युवक कांग्रेस तिवेे आंदोलन किया जाएगा उसके जिम्मेदार आसी नगर झोन के आयुक्त राठौर साहब होंगे इस अवसर पर प्रमुख रूप से उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस कार्यकर्ता शेख रहीम, सुभान शाह, इरफान अली ,साजीद शेख, सैफ अली, जुनैद, अजर शेख, मोहम्मद अली ,बस्ती के नागरिक उपस्थित थे

उत्तर नागपुर युवक कांग्रेस ने गड्ढे में चलाई कागज की नाव
http://indiafactnews.co.in पोर्टल में पब्लिश न्यूज़ की जिम्मेदारी स्वयं संवादाता की होगी। इसके लिए एडिटर जिम्मेदार नहीं होगा नहीं न्यूज़ पब्लिश करने के लिए एडिटर की अनुमति आवश्यक है।