मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज वैशाली नगर विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में दी अनेक विकास कार्याे की सौगात
वैशाली नगर में 7 करोड़ एक लाख रूपए के 7 विकास कार्याे का किया लोकार्पण एवं 38 करोड़ 38 लाख रूपए के 12 विकास कार्याे का किया भूमिपूजन
दुर्ग, 8 अप्रैल 2023/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज वैशाली नगर विधानसभा में क्षेत्रवासियों को विभिन्न विकास कार्याे की सौगात दी। वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 45 करोड़ 39 लाख रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 7 करोड़ एक लाख रूपए के 9 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 38 करोड़ 38 लाख रूपए के बारह विकास कार्याे का भूमिपूजन किए।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में 7 करोड़ एक लाख रूपए का लोकार्पण किया, जिसमें सड़क एवं नाली निर्माण के 5 कार्य- वार्ड न. 14 शांति नगर, वार्ड न.15 अम्बेडकर नगर, वार्ड न. 27 शास्त्री नगर, वार्ड न. 10 लक्ष्मी नगर, वार्ड न. 23 घासीदास नगर, वार्ड नं. 26 रामनगर और वार्ड नं.18 प्रेमनगर में नाली एवं रोड निर्माण के लिए एक करोड़ 25 लाख रूपए, वार्ड नं. 23 नया घासीदास नगर, वार्ड नं. 24 नया हाउसिंग बोर्ड में डामरीकरण कार्य के लिए 3 करोड़ 15 लाख रूपए और वार्ड नं. 27 समता चौक एवं वार्ड नं.24 नया फुटपाथ निर्माण कार्य के लिए 60 लाख रूपए, वार्ड नं. 5 कोसा नगर, बॉम्बे आवास एवं रैश्ने आवास में सीसी रोड के निर्माण कार्य के लिए 60 लाख रूपए तथा वार्ड नं. 7 राधिका नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 40 लाख रूपए का लोकार्पण किया।
इसी प्रकार खेल मैदान के दो कार्य-वार्ड नं. 24 नया हाउसिंग बोर्ड में एस्ट्रोटर्फ सह एलईडी लाईट युक्त बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य हेतु 10 लाख रूपए, वार्ड नं. 25 नया स्पोटर्स काम्पलेक्स के उन्नयन कार्य के लिए 52 लाख रूपए, वेडिंग जोन के एक कार्य-वार्ड क्रमांक 25 जवाहर नगर इंदिरा गांधी कॉलेज के सामने वेंडिंग जोन निर्माण कार्य के लिए 20 लाख रूपए एवं वार्ड नं. 23 नया सुभाष चौक से अमृत मिशन गार्डन तक ग्रीन बेल्ट में चौनलिंक फेंसिग कार्य हेतु 19 लाख रूपए का लोकार्पण किया गया।
