IMG 20230523 WA0023

महावितरणला निवेदन दिले

सम्म्ननिया मुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे साहेब, शिवसेना खासदार व संपर्क नेते कुपालजी तुमाने, विदर्भ नेते किरणजी पांडव व शिवसेना महाराष्ट्र राज्य विस्तारक हितेश जी यादव इनके मार्गदर्शन में युवा सेना जिला प्रमुख नीलेशजी तिघरे इनकी उपस्थिति एवं नागपुर शहर प्रमुख सचिन जी यादव इनके आदेश अनुशार आज दिनाँक 22/05/2023 को खेमचद्रजी कैथेले उपशहर प्रमुख उत्तर नागपुर के नेतृत्व मे माहावितरण के मुख्य अभियंता श्री दिलीप दोड़के साहेब को माहावितरण की बंद पड़ी योजना वसंतराव देशमुख अभय योजना को सम्म्ननिया मुखयमंत्री एकनाथ जी शिंदे साहेब अभय योजना के नाम से शुरू की जाये साथ ही इलेक्ट्रिक कनेक्शन कटने की मुहिम बंद करने, कटे हुए मीटर को इस्टोलमेंट भर कर चालू किये जाए और जनता की अनेक समस्याओं को लेकर निवेदन दिया गया और समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आग्रह किया गया निवेदन देने के समय नीलेश जाधव उपशहर प्रमुख पूर्व नागपुर ,अभिषेक वनवे उपविभाग प्रमुख उत्तर नागपुर , तरुण वाशनिक, प्रशांत कांबले आदि उपस्थित थे