सिवनी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरापलारी की छात्रा *नाजरीन कुरैशी* पिता फिरदोस कुरैशी ने कक्षा 12वीं गणित संकाय में 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल वा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।वही कुमारी *शैलजा तिवारी* पिता श्री जीवन लाल तिवारी ने दसवीं में 95.6% अंक लाकर बरघाट नगर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। *आप दोनो के उज्जवल भविष्य की हम सभी जिलेवासी कामना करते हैं।
काबिज़ खान की रिपोर्ट