27 मई को aimim अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का नागपुर दौरा है। जिसके मद्देनजर एआईएमआईएम ने आज अपना शहर अध्यक्ष की घोषणा कर दी है विगत कई महीनों से ए आई एम आई एम पार्टी के बीच में काफी खलबली देखने को मिली जिसके तहत इसकी बॉडी डिजॉर्ड कर दी गई थी और कोई भी शहर अध्यक्ष नहीं था आपको बता दें कि इसके पहले जावेद अख्तर शहर के अध्यक्ष हुआ करते थे हर विधानसभा के अलग-अलग अध्यक्ष होते थे लेकिन विगत कई दिनों से पार्टी की जिम्मेदारी किसी के भी ऊपर नहीं थी ।आपको बता दें कि आने वाले कुछ समय में एनएमसी चुनाव भी होने के है जिसके तहत यहां पर अध्यक्ष का दौरा आना चालू हो गया है 27 मई को उनका पहला दौरा है जिसके तहत काफी तैयारी पार्टी की ओर से की जाने लगी है।दूर दूर से असदुद्दीन ओवैसी को लोग कवरेज करने आ रहें हैं 27 तारीख को उनकी जनसभा है देखना होगा कि 27 तारीख को नागपुर का तापमान और कितना बढ़ता है।
