Chhattisgarhnews 637x435 1

हद कर दी: फूड इंस्पेक्टर का तालाब में गिर गया मोबाइल, अधिकारी ने बहा दिया 21 लाख लीटर पानी

Chhattisgarh: छुट्टी मनाने गए फूड इंस्पेक्टर का तालाब में गिर गया मोबाइल, अधिकारी ने बहा दिया21 लाख लीटर पानीChhattisgarh News: करीब चार दिन तक बिना किसी अनुमति के अधिकारी का फोन खोजने के लिए ऑपरेशन चलाया गया। मनमानी करते हुए तालाब के बेस्ट वियर से होकर स्केल वार्ड में जमा लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया। जितना पानी बहाया गया है, उतने में सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकती थी.छत्तीसगढ़ के एक फूड इंस्पेक्टर (Chhattisgarh food inspector)सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं, जिनका महंगा मोबाइल फोन एक तालाब में गिर गया, जिसने बाद उसने लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया। करीब चार दिन तक बिना किसी अनुमति के अधिकारी का फोन खोजने के लिए ऑपरेशन चलाया गया मनमानी करते हुए तालाब के वेस्ट वियर से होकर स्केल वार्ड में जमा लाखों लीटर पानी बर्बाद कर दिया। जितना पानी बहाया गया है, उतने में सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकती थी। अधिकारी का फोन तो मिल गया, लेकिन किसानों के हक का 21 लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया। फूड इंस्पेक्टर को छत्तीसगढ़ सरकार.जितना पानी बहाया गया है, उतने में सैकड़ों एकड़ जमीन की सिंचाई हो सकती थी। अधिकारी का फोन तो मिल गया, लेकिन किसानों के हक का 21 लाख लीटर पानी बर्बाद हो गया। फूड इंस्पेक्टर को छत्तीसगढ़ सरकार ने सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है।यह घटना राज्य के कांकेर जिले की है। जानकारी के मुताबिक कोयलीबेड़ाप्रखंड के फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास (Rajesh Vishwas) सोमवारको छुट्टी मनाने खरकट्टा परलकोट बांध गए थे। इस दौरान फूड इंस्पेक्टरका महंगा फोन खरकट्टा- परलकोट बांध में 15 फुट गहरे पानी में गिर गया।इसके बाद विश्वास ने वहां मौजूद मजदूरों को उनका फोन खोजने काआदेश दिया, लेकिन उन्हें यह नहीं मिला। इसके बाद उसने बांध से पानीनिकालने के लिए कहा ताकि उसका फोन निकाला जा सके।